Navratri 2020- नवरात्रि का अष्टमी और नवमी व्रत कब है उत्तम
Navratri 2020- नवरात्रि का अष्टमी और नवमी व्रत कब है उत्तम

माता की उपासना का पर्व शुरू हो गया है। नौ दिनों के इन नवरात्रों में लोग व्रत कर अष्टमी (Maha Ashtami)और नवमी (Maha Navami) को कन्या पूजन करते हैं। नवरात्रि 17 अक्टबर से शुरू हुए थे। नौ दिनों तक चलने वाले व्रत के बाद दशमी तिथि को दशहरा Dussehra) का पर्व मनाया जाता है। इस बार नवमी और दशहरा एक ही दिन है। इसके कारण नवमी पूजन और अष्टमी का व्रत करने की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है।