दिल्ली-एनसीआर में’ जहरीली' हवा के कारण सांस लेने �
दिल्ली-एनसीआर में’ जहरीली' हवा के कारण सांस लेने �

दिल्ली-एनसीआर में वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ गई है। वातावरण में धुंध और वायु प्रदूषण बढ़ने का असर अब लोगों पर साफ दिखने लगा है। धुंध के कारण जहां विजिबिलिटी काफी घट गई है, वहीं लोगों को सुबह मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग के दौरान सांस लेने में परेशानी हो रही है। शनिवार सुबह अक्षरधाम से लेकर इंडिया गेट और मयूर विहार से लेकर डीएनडी फ्लाईओवर तक घनी धुंध छाई हुई देखी गई।