भारत से पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ट
भारत से पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ट

एक तरफ जब भारत की ओर से कई पड़ोसी देशों में कोरोना वैक्सीन की पहले खेप पहुंचा दी गई है और वहां की सरकारें अपने लोगों को टीका लगवाने में जुट गई हैं, तो एक पड़ोसी ऐसा भी है जिसे अपनी करतूतों की वजह से यह सहायता हासिल नहीं हो सकी है तो कंगाली की वजह से वह खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। करतूत और कंगाली से तो आप समझ ही गए होंगे कि बात पाकिस्तान की हो रही है, जिसे आतंकिस्तान और कंगालिस्तान के नाम से भी जाना जाता है। भारत के खिलाफ दिनरात साजिशें रचने और खून-खराबे के लिए आतंकियों को भेजने वाले पाकिस्तान ने हिन्दुस्तान में तैयार कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन वह इन्हें हासिल नहीं कर पा रहा है। इमरान खान मोदी सरकार से सीधे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो प्राइवेट सेक्टर से इसे खरीदने को कहा, लेकिन अब कीमत सुनकर वह जेब टटोल रहे हैं।